Signal app use kaise kare, Hello दोस्तों आप लोगों को hindidelight.in पे स्वागत है ,आज में आप सभी लोगों को काफी चर्चित एक app signal messenger के बारे में बताने जा रहा हु .signal app क्या है ? SIGNAL APP Use कैसे करें? Privacy Policy क्या है ? Use कैसे करे ? क्या क्या Specification है ? Group बना सकते है Whatsapp के तरह ?कैसे Install करे Android और iOS user के लिए ?कैसे Check करे end-to-end encrypted है की नहीं ? Message कैसे डिलीट करे ?

रोज Million लोगों ने अपनाने लगे है Signal App को। उसका मात्रा काफी अधिक हो रहा है दिन बा दिन। आईये जानते इस App के बारे में,
Contents
- 1 Signal App क्या है ?
- 2 Privacy Policy?
- 3 SIGNAL APP Use kaise kare ?
- 4 क्या क्या Specification है?
- 5 Group बना सकते है Whatsapp के तरह ?
- 6 कैसे Install करे Android और iOS यूजर के लिए ?
- 7 कैसे इस App को Install करतना होगा Step by Step आपलोगो को निचे दिए हुए Photo से देखने को मिलेगा .
- 8 Message कैसे Delete करे ?
- 9 Conclusion –
Signal App क्या है ?
Signal App एक Messaging App है ,जैसे की आप सभी लोगों को पता है Whatsapp एक Messaging App है ठीक उसी तरह Signal भी एक Messaging App है .यह एक फ्री app है जिसके लिए आप लोगों को एक पैसा भी Pay करना नहीं पड़ेगा . Android , iOS, सब user के लिए उपलब्ध है .जो की आप लोगों को आरामसे मिल जायेगा .
Privacy Policy?
क्या आपलोग Privacy को लेकर काफी चिंतित है ?क्या आप लोग चाहते की आपलोग जो बात करे वह कोई भी देख न पाए ?जैसे की आप सभी लोगों को पता है की WhatsApp एक Messaging App है जो 2014 में Facebook ने खरीद लिया था . Facebook ने WhatsApp को एक ही app के अंदर समेटना चाहते है .यह आपका Privacy भी Harm हो सकता है .अगर आप WhatsApp को खुलते है तो वह आपको पूछता है की आप Whatsapp को Facebook के साथ merge करना चाहते है की नेहे ? हर एक आदमी के जिंदिगी में Privacy को कोई harm न हो वह देखना जरुरी है।
Signal App वही को Direct Reflect करता है .आप अगर बोलना चाहे तो सबसे जरुरी चीज जो इस App में पाया गया हैं . वह हैं chat end-to-end encrypted. इसका मतलब है आप जो Chat, Video, Audio जो भी भेज रहे है किसी ब्यक्ति को वह तीसरा कोई ब्यक्ति देख नहीं सकता |
SIGNAL APP Use kaise kare ?
यह WhatsApp जैसा Messaging App है ठीक उसी तरह आपलोग उसे Use कर सकते है लेकिन आपलोगो के Privacy को मध्ये नजर रखते हुवे सारा काम किया जायेगा .
क्या क्या Specification है?
- Signal App को आपलोग एक है समय पे Mobile, Laptop, Tablet या फिर अन्यो device पर Use कर सकते है . इसमें Multidevice User Facility है .
- Dark Mode Features भी है .अगर आपलोगो का आँख में कोई दिक्कत है और चाहते की उसका रौशनी आप पे भरी न हो तो उस Features को Use कर सकते है .
- end-to-end encrypted इसका मतलब 3rd Party Access नहीं कर सकते .
- Audio and Video Calling Facility.
- Group Video Calling Facility.
- Pin Use करके आप App को Open करना होगा इसका मतलब Security भी अच्छा है .
Group बना सकते है Whatsapp के तरह ?
जी बिलकुल आपलोग Whatsapp की तरह इसमें Group Create कर सकते है . India में काफी लोगो ने अपनाने लगे है Signal App को .
कैसे Install करे Android और iOS यूजर के लिए ?
Signal Private Messenger आप लोगों को Google PlayStore में उपलब्ध हो जायेंगे . Google PlayStore में जा कर Signal Private Messenger करके type करे और आपलोगो उधर मिल जायेगा . Android User के लिए 35.43 MB और iOS वाले के लिए 133MB में मिल जायेगा .उसका मतलब है यह App आपलोगो के मोबाइल स्पेस ज्यादा नहीं लेंगे ,काम Data Use करे आसानी से Download कर पाएंगे .मेरे ख्याल से यह एक Data Consuming App है .
कैसे इस App को Install करतना होगा Step by Step आपलोगो को निचे दिए हुए Photo से देखने को मिलेगा .
अगर आपलोग SIGNAL APP डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक को क्लिक करे :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=org.thoughtcrime.securesms



Message कैसे Delete करे ?
आपलोग अगर भेजा हुवा Message Delete करना चाहते है या फिर कोई भी Chat Delete करना चाहते हैं पहले चाटलिस्ट पे जाये उसे Long Press कीजिये और Delete Option आएगा इस्पे Click कीजिये और आपका Message Delete हो जायेगा .और एक मजेदार Features है इसमें की आपलोग अगर गलती से किसी के पास message चला गया तो Delete For Everyone भी कर सकते है , Last 3 Hrs के .आपलोगो को कुछ Photo के दुवारा पूरा Details निचे मिल जायेगा .
ALSO READ:
FREE RECHARGE KAISE KARE JIO AIRTEL MEIN–
Conclusion –
इस पोस्ट के जरिये हमने आप सब को यह बतया हे की कैसे Signal App use kaise kare, और इसके features क्या क्या हे।आशा करता हु की आपलोगो को जो उपाय दिया इससे आपका काम आसान हो जायेगा. अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो Comment Box पे Comment करे हम जितना जल्दी हो सके आपकी पूरी सहायता करेंगे।