Ishan uday payment.आप सभी लोगो को hindidelight.in पे स्वागत है।दोस्तों आप सभी लोगो को शायद UGC NER ISHAN UDAY के बारे में पता तो होगा ,करेबान लाखो लोग इसमें apply करते होंगे ,लेकिन सिर्फ top 10000 लोगोको ही इस सेवा के लाभ मिलता है ,जिन लोगो को इस सेवाका लाभ मिलता हैं उन लोगो के पास details जानकारी नहीं होता इसलिए काफी दिक्कतो का सामना करना परता हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपलोगो को ISHAN UDAY scholarship के बारे में पूरा गभीर से बताऊंगा ,कृपया आंत तक पढ़े।

Contents
UGC Ishan Uday Kya Hai?
Ministry of HRD और UGC ने एक special scheme को दौरान ishan uday scholarship का जारी किया था जिसका मकसद था की कैसे higher education को बढ़वा दिया जाए साथ ही साथ economically backward लोगो को सहाय किया जाए north east के लोगो के लिए । हर साल UGC ने north east के 10000 लोगो को यह प्रधान करता हैं।
Selection Criteria
- 12 वी कक्षा north east region से pass करे वह भी recognized Board of Education से।
- General degree ,technical degree, medical/para medical from university/institution/colleges
- 1st year under graduate ही eligible हैं
- अगर dual degree course कर रहा हो तब first degree course को ही माना जायेगा
- annual income अपने parents का 4.5 lakhs से कम होना चाहिए
- Transgender candidates भी apply कर सकता हैं।(reservation quota)
- Open universities से degree करने वाला eligible नहीं है
- पहले कोई भी scholarship मिला हैं तो वह candidate eligible नहीं माना जायेगा।
- Diploma courses करने वाला eligible नहीं हैं।
NER ISHAN UDAY 2021 apply kaise kare
- Visit करे UGC
- Fill up application पर क्लिक करे
- mobile number और email id डाले
- Generate application numberको नोट करे
- उसके बाद generate application number से log in करे और form भरे।
- Required documents upload करे
- उसकी बाद submit button पर क्लिक करे और print out कर ले application form को ।
ISHAN UDAY 2021 payment status check
हर महीने general degree course वालो को 5400 और technical को 7800 देता है। दोस्तों आपलोग के पास पर्याप्त knowledge नहीं होता इसके कारन आपलोग चेक नहीं कर पाते की आपका payment status क्या हैं। आपका continuation UGC ने approve किया हैं की नहीं ,bank में transfer किया हैं की नहीं ,कब amount आपके अकाउंट में आएगा सभी जानकारी प्रोवाइड करता हैं।
Payment status जानने के लिए CLICK करे
Suggestion
इसे भी पढ़े-
jio airtel mein free recharge kaise kare
jio caller tune copy kaise kare
free mein amazon prime kaise paye
jio phone mein wifi connect kaise kare
अंतिम बात
उम्मीद है की जो भी आपको NER ISHAN UDAY के information दिया हु वह आपके काम में आये और जो भी मुश्किलयत आ रहा था वह काफी हद तक दूर कर पाया हु। ऐसे ही जरूरतबन आर्टिकल के लिए हमारे साथ बने रहिये। अगर अच्छा लगा तो अपना दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और व्हाट्सप्प,फेसबुक,telegram पर शेयर करना मत भूलिए ,आज के लिए इतना ही मिलता हु और एक शानदार ब्लॉग के साथ ,धन्यवाद।
Bht atchaa detail diya hai apne.
Thank you!♡
accha ji