Aramco Orange and Purple cap.नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत हैं Hindidelight.in पे। हर रोज़ के तरह आज फिर नया और इस साल का सबसे शानदार आर्टिकल लेके आपके सामने हाज़िर हु। दोस्तों आप सभी IPL के फंस के लिए काफी बड़ा त्यौहार जो 26 March से शुरू हो रहा हैं। IPL को भारत में एक त्यौहार के तरह मनाया जाता हैं ,सभी FANS अपने अपने टीम को support करता हैं अगर उनमे से उनका team जीत जाए तो क्या ही बात हैं। अगर एक टीम को trophy जीतना हो तो उनके बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ को अच्छे खेल का प्रदर्शन करना परता हैं।

IPL में अगर किसी ने सबसे ज्यादा Run और सबसे ज्यादा wicket लेता हैं तो उनको सम्मानित किया जाता हैं। दोस्तों आज इसआर्टिकल के जरिये आपलोगोंको बताऊंगा के इन दो award का नाम क्या हैं और इस साल इन दो नाम को क्या रखा गया हैं आईये जानते हैं ,कृपया अंत तक पढ़े ।
Contents
Orange cap क्या हैं और उसका नया नाम क्या हैं ?(Aramco Orange and Purple cap)
आईपीएल में अगर किसी ने पुरे SEASON में सबसे ज्यादा run बनाये तो उसको orange cap से नवाज़ा जाता हैं। पीसले IPL edition में यह ख़िताब Ruturaj Gaikwad के नाम रहा था। Ruturaj ने पीसले IPL में 45.35 के औसत से 635 run बनाया था ,CSK के यह ताबरतोड़ खिलाडी ने सभी fans के दिल जीता था।
BCCI और IPL committee ने इसबार Orange cap का नाम बदलकर उनका नाम Aramco Orange Cap रख दिया गया हैं और तो Helmet भी थोड़ा बदल दिया गया हैं।दोस्तों आपके हिसाब से यह ख़िताब किसके नाम होगा निचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।
Purple cap क्या हैं और उसका नया नाम क्या हैं ?
Leading Wicket Taker को IPL में Purple cap से सम्मानित किया जाता हैं। पीसले आईपीएल एडिशन में यह ख़िताब Harshal Patel को मिला था। Harshal ने पुरे season में 15 matches में 32 wicket चटकाया था और उनके बोदलात RCB playoffs में जगह बनाया था।
BCCI और IPL committee ने इसबार Orange cap का नाम बदलकर उनका नाम Aramco Purple Cap रख दिया गया हैं और तो Helmet भी थोड़ा बदल दिया गया हैं। दोस्तों आपके हिसाब से यह ख़िताब किसके नाम होगा निचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।
Aramco का मतलब क्या हैं ?(Aramco Orange and Purple cap holder)
Aramco एक South Arab के Oil company हैं। दुनिया में सबसे बड़ा तेल कंपनी का नाम बोलै जाए तो सबसे पहला स्तान Aramco हैं। इसबार Tata IPL में Aramco ने भी sponsorship किया हैं ,इससे आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं की इसबार आईपीएल में पैसे के बारिश होने वाला हैं।
Related Post:
Most Dangerous Player IPL 2022:Top 5 Dangerous player List
आखरी शब्द:
आशा करता हु की जो भी interesting बात आपलोग से किया हैं वह आपको पसंद आये ,और डेढ़ सारा प्यार आपसे मिलता रहे। IPL Points Table,Match,venue,Mega Auction,Most runs and wickets,IPL Live kaise dekhe,Aramco orange and purple cap ,Aramco kya hein के बारे में कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो तुर्रंत निचे दिए हुए कमेंट सेक्शन पर comment करे। आज के लिए बस इतना ही फिरसे आपसे मिलेंगे और नया Blog से साथ ,तब तक के लिए धन्यबाद।